सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न

बस्ती 12 जुलाई 2022 सू0वि0, सिंचाई बन्धु की बैठक सरयू नहर कालोनी खौरहॅवा स्थित फील्ड हास्टल में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में नहरें संचालित हैं परन्तु समस्या यह है कि नहरों में टेल तक वर्तमान समय में पानी उपलब्ध नही है।
उन्होने इस स्थिति से निपटने के लिए सरयू नहर खण्ड के सभी अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि किसानों के साथ पूर्ण तन्मयता से सिंचाई के लिए नहरों में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सरयू नहर खण्ड-3 गोण्डा के अवर अभियन्ता शशांक मिश्र ने बताया कि नहरों में हेड से ही पर्याप्त पानी नही मिल पा रहा है, इस समस्या का निदान अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है, शीघ्र ही नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जायेंगा। सरयू नहर खण्ड अयोध्या के सहायक अभियन्ता राज नारायण तिवारी ने बताया कि नहरों के संचालन में कुलावा तथा जगह-जगह पर होने वाली कटिंग की मरम्मत का कार्य त्वरित गति से कराया जा रहा है।
सहायक अभियन्ता नलकूप सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि विद्युत दोष से 12 नलकूप तथा यांत्रिक दोष से 08 नलकूप खराब हैं, इनके संचालन के लिए कार्यवाही की गयी है, शीघ्र ही संचालित कराया जायेगा। प्रभारी उद्यान अधिकारी रामविनोद मौर्य ने बताया कि विभाग से किसानों के लिए बागवानी हेतु 35 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सघन बागवानी में आम तथा केला लगाया जायेंगा, इसके लिए किसानों का आनलाईन आवेदन हो रहा है।
गन्ना विकास विभाग के बीर बहादुर सिंह ने बताया कि सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो गया है। किसानों के डाटा फीडिंग का कार्य अभी चल रहा है।
बैठक में सरयू नहर खण्ड-4 गोण्डा के ए.ई. अमित कुमार, सहायक अभियन्ता बलिकरन चौहान, ई.डी.डी.टू. ज्ञान प्रकाश, जेई एम.आई. लघु सिंचाई अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, एडीओ कृषि हेरम्बनाथ त्रिपाठी, जीतेन्द्र कुमार पटेल, गया प्रसाद, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

