सिंह का साप्ताहिक राशिफल (12 जुलाई से 19 जुलाई)

मार्तण्ड प्रभात ज्योतिष :- इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस हो सकती है। ऐसे में आपका ये अजीब रवैया, लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आप मे झुंझलाहट पैदा हो सकती है। आपके लिए बेहतर होगा, अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने प्रदर्शित करने से अभी बचें। उदय राशि के स्वामी आय और लाभ के भाव से गोचर करेंगे।
जिससे आपकी राशि के जातकों के लिए, धन से जुड़े मामले इस सप्ताह आपको लाभकारी परिणाम प्रदान करेंगे । क्योंकि इस समय आपकी आर्थिक स्थिति तो बेहतर होगी ही, साथ ही कोई भी आर्थिक फ़ैसला लेने के लिए यह समय सामान्य से काफी उपयुक्त भी दिखाई दे रहा है। इस सप्ताह आपका मन दान-पुण्य के कार्यों में अधिक लगेगा, जिस कारण आप अपने परिवार के साथ पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराने का फैसला भी ले सकते हैं।
ऐसा धर्म के नवम भाव के स्वामी की दो ग्रहों के साथ युति के कारण हो सकता है। इससे आपके साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी, अंदरूनी शांति की अनुभूति होगी और मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकेंगे। पेशे के दशम भाव में स्थित राहु के चलते नौकरी पेशा लोगों को इस सप्ताह, ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। अन्यथा आप खुद को कार्यस्थल की राजनीति में फँसा सकते हैं, जिससे आपकी छवि को नुकसान पहुँचेगा।
कई छात्रों को इस सप्ताह शिक्षा की सामग्री में अपना बहुत-सा धन खर्च करना होगा। ऐसे में धन की अहमियत को समझते हुए, केवल वो वस्तु ही खरीदे जिनकी आपको आवश्यकता हो।
उपाय- प्रतिदिन सुबह आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें

