Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

सिख वेलफेयर सोसायटी ने कैदियों को भेंट किया कम्बल

सिख वेलफेयर सोसायटी ने कैदियों को भेंट किया कम्बल
बस्ती। मानवता कल्याण के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले सर्वस्व दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356 प्रकाश उत्सव को समर्पित चलाए जा रहे सेवा कार्यक्रम की कड़ी में  सरदार जगबीर सिंह की अगुवाई में जिला कारागार में जाकर कैदियों के वितरण हेतु 50 कम्बल  जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी को सौंपा। सरदार जगबीर सिंह ने जेलर को गुरूनानकदेव और गुरूगोविन्द सिंह  का चित्र भेंट किया।
जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वान्चल  सिख वेलफेयर सोसायटी की पहल सराहनीय है। कैदियों को बेहतर संसाधन मिले इस दिशा में समाज का सहयोग सराहनीय है। कहा कि  सेवा करने वाले संस्थाओं को उच्चाधिकारियों के दिशानिर्देशन  में सम्मान पत्र भी दिया जाएगा ।
पूर्वान्चल सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रांतीय संयोजक सरदार जगबीर सिंह  ने बताया  गणतंत्र दिवस के साथ ही संत रविदास जयंती अवसर पर भी जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया जाएगा।

×