सिसई बाबू मे राजकीय टयूबबेल का हुआ लोकार्पण

बस्ती :-(राजकुमार) महादेवा बिधानसभा के ग्राम पंचायत सिसई बाबू मे किसान हित को देखते हुए महादेवा विधायक रवि सोनकर ने राजकीय टयूबबेल का लोकार्पण किया।
उन्होने कहा किसान को इससे लाभ मिलेगा तथा समय से फसलो को पानी मिलेगा ।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहन्ती दुबे साथ मे अधिशासी अभियंता लालचंद जी,sdo रवि सागर जी, ग्राम प्रधान अमयीपार मोनू शुक्ला जी ग्राम गिरधारी यादव जी,ग्राम प्रधान सिसई बाबू पंकज जी,सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।

