Tuesday, July 15, 2025
जय हो जानता की

सीडीओ सरनित कौर ब्रोका को विदाई समारोह में कोराना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया डॉ वी के वर्मा ने

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को सर्किट हाउस में भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान पटेल एस. एम. एच. हास्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कालेज, गोटवा के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने सरनीत कौर ब्रोका को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। कहा कि कोरोना संकट काल में स्थितियों को नियंत्रित करने में उनका विशेष योगदान रहा।

डा. वर्मा ने कहा कि उच्चाधिकारियों के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम रहा कि बस्ती में कोरोना की स्थितियां नियंत्रित रहीं और जो मरीज मिले उनका समुचित उपचार हुआ।

 

×