Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सी डब्लयू सी ने लिया स्वतः संज्ञान, शिशु के देखभाल का दियाआदेश

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) सी डब्लयू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने महिला अस्पताल में भर्ती तथा जन्मना मां के द्वारा शिशु को छोड़ कर चली जाने की घटना को स्वतः संज्ञान में लेते हुए अस्पताल प्रशासन को शिशु की देखभाल का आदेश दिया है।

शनिवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर जिसमें बताया गया है कि एक महिला जिसे 3दिन पूर्व किसी किशोर ने महिला अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। अस्पताल में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसे बच्ची को स्वास्थ्य कारणों से एस एन सी यू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

शिशु की मां ने शुक्रवार को वार्ड में जाकर बच्ची को स्तनपान कराया और उसके बाद से ही कही चली गई है और शिशु अकेला हो गया है।

इस प्रकरण को बेहद संवेदनशील और गंभीर मानते हुए बाल कल्याण न्यायालय के सदस्य अजय श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, डॉ संतोष श्रीवास्तव,मंजू त्रिपाठी की टीम ने मामले में महिला अस्पताल की सी एम एस को आदेश जारी किया है कि शिशु के स्वास्थ्य एवं सर्वोच्च हित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था प्रदान करने के साथ ही अब तक की गई व्यस्था एवं कार्यवाही से न्याय पीठ को तीन दिन के भीतर अवगत कराएं।

×