Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

सेंट्रल अकादमी के छात्रों ने फिर लहराया परचम, शत प्रतिशत रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम

बस्ती । इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले के ख्यातिलब्ध एवं शिक्षण कौशल में अग्रणी शिक्षण संस्थान सैँट्रल अकादमी के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा |

विद्यालय के निदेशक जे.पी. तिवारी ने इस अवसर पर सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल अविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की बच्चों की सफलता के पीछे माता पिता और अध्यापकों की महवपूर्ण भूमिका होती है | अतः मै उन्हें भी धन्यवाद देता हूँ।

वहीं स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सिंह ने कहा की छात्रों के शिक्षा की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है साथ ही साथ उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षको और विद्यालय परिवार को भी धन्यवाद दिया |

इस अवसर पर उपनिदेशक श्रीमती सीमा तिवारी, उपप्रबंधक अनुज तिवारी, शिक्षक आबिद अरशद अली , रविन्द्र शुक्ल , कुमार कौत्स पाण्डेय , रूप चंचल , धर्मन्द्र कुमा श्रीवास्तव , प्रगति शुक्ल, कार्तिकी शुक्ल , वरुण कुमार , शोभित शुक्ल , अखंड प्रताप सिंह , शरद शुक्ल , शिखा गुप्ता, मोहम्मद हनीफ,आदि मौजूद रहे ॥

×