Saturday, August 30, 2025
बस्ती मंडलसंतकबीरनगर

सेंधमारी कर लाखो की चोरी

संतकबीरनगर:-(मार्तंड प्रभात) बखिरा थाना क्षेत्र के सिहटीकर बाजार में शनिवार की रात मोबाईल की दुकान में दुकान की खिड़की में लगा ग्रिल उखाड़ कर चोरो ने डेढ़ लाख रूपए नगदी के साथ 45 मोबाईल, एक लैपटाप, तीन सोलर पैनल सहित अन्य समान उठा ले गए।

बखिरा थाना क्षेत्र के सिंहटीकर गांव निवासी मुनीष सिंह पुत्र बेचू सिंह ने बताया कि बाजार में उनका सहज सेवा केन्द्र व मोबाइल की दुकान खोल रखा है। रविवार को सुबह बाजार में लोगों ने चोरी होने की सूचना दी।

मौके पर पहुंच दुकान खोला तो कैश काउण्टर में रखा डेढ़ लाख रूपया नगद, 30 नया सेट मोबाइल, 15 पुराना सेट मोबाईल, एक लैपटाप, तीन सोलर पैनल सहित अन्य सामान गायब है।

मुनीष ने बताया कि दुकान में लगी खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर अन्दर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। डायल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दिया है।

मौके पर पहुंचे बखिरा चौकी इंचार्ज हरेन्द्र पाठक व अन्य पुलिसकर्मी जांच पड़ताल में जुट गए।