स्काउट गाइड का प्रयास सराहनीय-अपरजिलाधिकारी

दुबौलिया।बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में प्रदेश स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जनपदों में एक साथ किया गया, हर्रैया तहसील के कटरिया बन्धे पर अपरजिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी आपदा प्रबंध अभय कुमार मिश्र की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
जिसमें जिला आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन की अगुवाई में कई विभागों की टीमों ने बचाव कार्य का प्रदर्शन किया, इसी क्रम में जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह के देखरेख में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया से प्रधानाध्यापक राम सुधाकर पांडेय के चंद्रशेखर स्काउट दल, रानी लक्ष्मी बाई गाइड कम्पनी,रॉयल स्काउट दल,शिवा जी स्काउट दल,भीमराव अंबेडकर स्काउट दल के वालंटियर्स की सहभागिता रही।
स्काउट गाइड की टीम द्वारा सीमित संसाधन में स्ट्रेचर बनाने,बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने आदि का प्रदर्शन किया गया, ब्लाक स्काउट मास्टर भूपेश कुमार सिंह,बीपी आनंद,रमेश कुमार,आदित्या, शिवधन्नी, विकास कुमार आदि का योगदान रहा।

