Sunday, August 31, 2025
बस्ती

स्वस्थ समाज की संरचना में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण -संजय चौधरी

बस्ती । शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, हर्रैया विधायक अजय सिंह, समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा, भाजपा नेता वी.सी. पाण्डेय, ई. वीरेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में लोहिया मार्केट में समाचार पत्र और ई मीडिया के सामूहिक कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

 

उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, हर्रैया विधायक अजय सिंह, समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा, भाजपा नेता वी.सी. पाण्डेय, ई. वीरेन्द्र मिश्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि स्वस्थ समाज की संरचना में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर राजेश कुमार पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, रमेश मिश्र, कपीश मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, अरूणेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, रहमान, अमर सोनी, अनूप मिश्र, संदीप गोयल, आशुतोष , अरूण कुमार, वशिष्ठ पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, संजय राय, सर्वेश श्रीवास्तव, राकेश तिवारी के साथ ही अनेक पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ उपस्थित रहे।