Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

हरिजन आबादी से हरिजन को उजाड़ देने का आरोप

 

बस्ती, 06 जनवरी :-(मार्तंड प्रभात) लालगंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में उप जिलाधिकारी सदर ने एकतरफा कार्यवाही करते हुये गांव की हरिजन आबादी में 1965 से मड़ई डालकर रह रहे हरिजन परिवार को कब्जे से बेदखल कर दिया।

यह भूमि हरिजन आबादी के नाम से अभिलेखों में दर्ज है जिसका रकबा 51 एअर है। इस जमीन में एक छोटे हिस्से में हरिजन परिवार का कब्जा था।

बाकी हिस्से में रामबेलास गुप्ता, मिट्ठू प्रसाद, नीबर और बेचई प्रसाद का कब्जा है जो सवर्ण और पिछड़ी जाति के हैं। उनका इस जमीन पर कोई हक नही है लेकिन ग्राम प्रधान की शह पर वे काबिज हैं।

1995 में कोर्ट ने अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने का आदेश दिया था, प्रशासन इसका पालन नही करवा सका। उल्टे तहसील दिवस में कई बार फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित कोलई प्रसाद को ही कब्जे से बेदखल कर दिया गया।

कोलई प्रसाद जाति के हरिजन हैं और उनका इस जमीन पर पहला हक बनता है। इसे दरकिनार कर ग्राम प्रधान के दबाव में आकर अधिकारियों ने एकतरफा फैसला लेते हुये हरिजन परिवार को उजाड़ दिया। पीड़ित कोलई प्रसाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपना हक मांगा है।

×