हाईवे पर कार दुर्घटना में बालिका की मौत

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) बस्ती में कांटे चौराहा के निकट साइकिल से जा रही छात्रा को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
कार में सायकिल के फंस जाने की वजह से लगभग 500 मीटर तक घीसटते चली गई जिसकी वजह से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई।
बालिका मुंडेरवा थाना क्षेत्र के भिरोजवा गांव निवासी कक्षा 11 की छात्रा की तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई।
वह साइकिल से स्कूल जा रही थी कि हाईवे पर खजौला चौकी क्षेत्र में नरियाव गांव के पास तेज रफ्तार कार ने उसे अपने चपेट में ले लिया ।
वह करीब 5 सौ मीटर तक घिसटती चली गई। कार चालक सूनसान जगह देखकर गाड़ी में फंसे शव को छोड़कर भाग निकला।
भिरोजवा गांव की मोनी चौधरी (17) पुत्री राम तेज चौधरी साहेब राम मेमोरियल इंटर कालेज नरियाव बाजार में कक्षा 11 पढ़ती थी।
गुरुवार सुबह करीब सवा 9 बजे वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकली। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंची पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। वह पहिए के बीच में फंस गई।
एसओ मुंडेरवा सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि जिस कार से दुर्घटना हुई है वह नीले रंग की थी।
इस आधार पर एक टीम को कोतवाली क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर वीडियो फुटेज निकालने के लिए भेजा गया ।
वीडियो फुटेज की मदद से वाहन का पता लगाकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

