Sunday, August 31, 2025
बस्ती

हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में बीआरसी हरैया में जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बस्ती, 30 अगस्त। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में बीआरसी हरैया में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक खिलाड़ी जगदीश कुमार तथा विजय प्रताप वर्मा के विद्यालय में पहुंचने पर बच्चों ने बैंड बजाकर स्वागत किया। बाद में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेट किया।

इन दोनो अध्यापकों का हरैया बीआरसी पर प्रदर्शन सराहनीय रहा। जगदीश कुमार गौर विकास क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल मुसहा प्रथम में तैनात हैं। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिये। खेल में दक्षता से करियर तो बनता ही है, शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में निपुण भारत के तहत तीसरी चौथी कक्षा के बच्चों में एक परीक्षा का आयोजन किया गया।

इसमें बच्चों का गणित व भाषा ज्ञान का परीक्षण भी किया गया। इसमें कुल 150 बच्चों ने हिस्सा लिया। 80 प्रतिशत बच्चों ने ए ग्रेड, 15 प्रतिशत बी तथा 5 प्रतिशत बच्चों ने सी ग्रेड हासिल किया। प्रधानाध्यापक ने अध्यापकों से कहा सी ग्रेड के बच्चों को टारगेट करें और उन्हे तीन महीने के भीतर ए ग्रेड में लायें।

इस अवसर पर दशरथनाथ पाण्डेय, विजय कुमार श्रीवास्तव, शंकराचार्य, फूलचंद यादव, अखिलेश कुमार, रामबहादुर दूबे, रामतौल, रामजीत, रामबचन आदि मौजूद रहे।