Saturday, August 30, 2025
बस्ती

हिंदू युवा वाहिनी मुंडेरवा नगर इकाई ने किया फलाहार का आयोजन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई के तत्वावधान में आज इसी क्रम में मुंडेरवा नगर इकाई के नगर अध्यक्ष गिरजेश कसौधन जी के द्वारा बोदवल बाजार के हनुमान मंदिर प्रांगण में फलाहार का आयोजन किया गया है।

।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह विशिष्ट अतिथि जिला कार्यालय प्रभारी एवं जिला संयोजक IT सेल धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रभारी राम दिनेश चौधरी ने भी संबोधित किया।

मुख्य अतिथि विनय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि फलाहार क्यों किया जाता हैं फलाहार इस लिया किया जाता है जाति पाति का भेद भाव खत्म होता हैं।जिस दिन हिन्दू जब एक जुट हो जाएगा,उस दिन हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र घोषित हो जाएगा।इस कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा वशिष्ठ दास जी रहे।

बैठक में मुख्य रूप से आईटी सेल संयोजक राकेश चौधरी,बबलूपाल ,बच्चूलाल ,रघुनंदन मौर्या, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी,राघवेंद्र प्रताप, सुदर्शन जायसवाल, मनोज जायसवाल, धीरज कसौधन, पवन चौधरी, दिलीप भट्ट, विशाल चौधरी, विजय यादव, विशाल चौधरी, अनुज सोनी, शिव मूरत कसौधन, नीरज अग्रहरि, अनिल गुप्ता, संजय, संदीप, वीर कुमार, ओमप्रकाश विश्वकर्मा,आदित्य,नीतीश अनिल कुमार पारसनाथ,संतोष कसौधन, विशाल,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।