हिन्दू युवा वाहिनी संयोजक बब्लू निषाद ने किया वृक्षारोपण की जमीन पर शौचालय निर्माण का विरोध

बस्ती :- (वाल्टरगंज ) हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती कार्यालय पर ग्रामीणों द्वारा मिली हुई सूचना पर जिला संयोजक बबलू निषाद ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया,अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि बस्ती सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत महदेव में गाटा संख्या 04,07 वृक्षारोपण के नाम से राजस्व खतौनी में दर्ज हैं।
उस जमीन पर लेखपाल दिनेश वर्मा और ग्राम प्रधान राजू जायसवाल के मिली भगत से जबरन सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा हैं।
। जबकि ग्राम सभा में लगभग 5 बीघा सरकारी जमीन मौजूद हैं। वृक्षारोपण के जमीन में अनेकों हरे पौधों को काटकर गायब कर दिया गया।
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए वृक्षारोपण पर खर्च कर रहे हैं दूसरी तरफ सरकार की मंशा के विपरीत लेखपाल और ग्राम प्रधान कार्य कर रहे हैं। इन लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे सरकार के मंशा के अनुसार कार्य हो सके।

