Saturday, August 30, 2025
बस्ती

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरो की समीक्षा एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश

बस्ती 22 सितम्बर 2021, सू0वि0, सभी सी०एच०ओ० को उनके हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर प्रतिदिन 20 ओ०पी०डी०, 20 ई-संजीवनी ओ०पी०डी०, 15 एन०सी०डी० स्क्रीनिंग, 50 सी०बी०ए०सी० फार्म फीडिंग करने का जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की समीक्षा के दौरान उन्होने पाया कि डेली रिपोर्ट का प्रतिशत, एन०सी०डी० स्क्रीनिंग, ई-संजीवनी ओ०पी०डी०, सी०बी०ए०सी० फार्म फीडिंग मानक के अनुसार नही किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि पूर्व से ही सी०एच०ओ० से अन्य कोई कार्य नही लिया जा रहा है। इसके बावजूद भी खराब प्रगति पाये जाने पर उन्होने अंसतोष व्यक्त किया है। उन्होने निर्देश दिया कि पुनः एक सप्ताह बाद हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर की समीक्षा की जायेगी, जिसमें लक्ष्य से कम उपलब्धि वाले इकाई के सम्बन्धित सी०एच०ओ० की जिम्मेदारी तय की जायेंगी। उन्होने सभी अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि लक्ष्य का शत् प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित कराये। बैठक में इसके प्रभारी एसीएमओ डॉ0 सीके वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 105 सी0एच0ओ0 तैनात है। इनकी तैनाती स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर की गयी है।