Sunday, August 31, 2025
बस्ती

हैपी हॉस्पिटल हुआ सील,निर्धारित दर ज्यादा कर रहे थे वसूली

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने या निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर कठोर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने हैप्पी हॉस्पिटल को सील कर दिया है। इस हॉस्पिटल के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल को शिकायत मिली थी कि ऑक्सीजन लगाने के लिए यह मरीजों से प्रति घंटा रू0 5000 लेते हैं, जो कि निर्धारित शुल्क से काफी अधिक था। एसडीएम सदर ने डाॅ0 फखरेयार हुसैन के साथ इसकी जांच किया और शिकायत सही पाया। इस संबंध में उन्होने जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल को रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर आशाराम वर्मा ने एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ पहुंचकर इस हास्पिटल को सील कर दिया है। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि कोविड-19 के इलाज में लापरवाही बरतने या उनसे दुर्व्यवहार करने या उनसे निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।