Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की परीक्षायें सम्पन्न

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड आयुष पैरा मेडिकल कालेज गोटवा में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट 2018 बैच के द्वितीय वर्ष की परीक्षायें 10 दिसम्बर शुक्रवार को सम्पन्न हुई। परीक्षायें होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के नियमानुसार करायी गई।

यह जानकारी देते हुये हास्पिटल के प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से करायी गई।

पर्यवेक्षक के रूप में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा. राम विशाल तिवारी, राजकीय होम्योपैथिक  चिकित्सालय गोटवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.कंचनलता परीक्षाओें के दौरान उपस्थित रहे।

परीक्षा सम्पन्न कराने में डा.राजेश कुमार वर्मा, डा. मनोज मिश्र, डा. माया चौधरी, डा. पूजा चौधरी, राम निरंजन गुप्ता, अमरेश चौधरी, शिव प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, पवन वर्मा एवं अमन चौधरी ने योगदान दिया।

×