Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशगोरखपुर

1 जनवरी को 12:30 बजे आयेगी सम्मान निधि, 2 करोड़ लोग सूची से बाहर होंगे

गोरखपुर :-(मार्तंड प्रभात)  नया साल पर करीब 10 करोड़ किसानों को मोदी सरकार तोहफा देने जा रही है ।

शनिवार 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त 2000 रुपए दोपहर 12:30 बजे रकम ट्रांसफर करेंगे।

विरासत पाने वाले किसानों को भी मिलेगा लाभ

इस बार उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुछ बदलाव किए गए हैं। लाभार्थियों के आवेदनपत्र के साथ लिए जाने वाले घोषणापत्र में नया बदलाव हुआ है।

उत्तर प्रदेश राज्य के वे किसान जिन्हें विरासत के आधार पर जमीन मिली है। उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

आवेदन करने वालों को स्पष्ट करना होगा कि वे किस किसान की जगह पर लाभ पाना चाहते हैं। 

2 करोड़ किसान हुए लिस्ट से बाहर

पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12.30 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड थे लेकिन 1 जनवरी को 10 करोड़ किसानों के खातों में 10वीं किस्त या दिसंबर मार्च की किस्त के रूप में 2000-2000 रुपये आएंगे।

इस तरह लगभग 2 करोड़ किसान सूची से बाहर हो गए है।

×