10 दिन के अंदर ऋण आवेदनों को निस्तारित करे बैंक - सीडीओ - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

10 दिन के अंदर ऋण आवेदनों को निस्तारित करे बैंक – सीडीओ

बस्ती :- बैंको में जमा ऋण आवेदन पत्रों को दस दिन के भीतर निस्तारित करने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने सभी बैंक के जिला समन्वयको को निर्देशित किया है। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार बार-बार अधिक से अधिक ऋण वितरण पर जोर दे रही है, जबकि बैंको द्वारा ऋण वितरण में रूचि नही ली जा रही है। उन्होने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से बैंको से सम्पर्क कर अधिक से अधिक ऋण वितरण कराये।
समीक्षा में उन्होने पाया कि वित्तीय वर्ष के पाॅच माह बीतने के बाद भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 136 के सापेक्ष 09, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 128 के सापेक्ष 02 तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में 27 के सापेक्ष मात्र 01 ऋण वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में विभिन्न बैंक द्वारा 37 आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया गया है।
उन्होने इस संबंध में जिले के लीड बैंक भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्यक का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होने कहा है कि बैंको द्वारा जो भी ऋण वितरण किया जायेंगा, उसे पोर्टल पर अपलोड किया जायेंगा और इसे ही वास्तवित उपलब्धि माना जायेंगा। पोर्टल पर अपलोड करने पर ही मार्जिंन मनी मिल पायेगी।
उन्होने डूडा, दुग्ध विकास, खादी ग्रामोद्योग, अनुसूचित जाति/जनजाति वित्त विकास निगम के ऋण योजनाओ की उपलब्धियों की समीक्षा किया। दुग्ध उत्पादको को बैंको द्वारा इस लिए ऋण नही दिया जा रहा है कि वे समिति के सदस्य है और समितियों का कोई आडिट नही हुआ है। सीडीओ ने दुग्ध विकास अधिकारी को इस शिथिलता के लिए चेतावनी दिया है तथा बार-बार कहने के बावजूद समितियों का आडिट न कराने पर नाराजगी व्यक्त किया है।
उन्होने 89 के सापेक्ष 25 मत्स्य पालको को ऋण स्वीकृत करने पर संतोष व्यक्त किया है तथा एसबीआई 15, बडौदा यूपी बैंक 29 तथा पीएनबी में लम्बित 09 आवेदन पत्रों को अगले दस दिन के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होने खादी ग्रामोद्योग, डूडा तथा वित्त विकास निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में ऋण आवेदन पत्र बैंको को उपलब्ध कराये।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने किया। बैठक में उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, एसबीआई से वीएस मिश्रा, इलाहाबाद बैंक से आशीष अग्रवाल, बड़ौदा यू0पी0 बैंक से एके मिश्रा,संदीप वर्मा, रामाशंकर यादव, वीएम त्यागी तथा अन्य बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।

1
error: Content is protected !!
×