Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

पिछडा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए की बैठक

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के शुकुलपुरा बाजार मे भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे आगामी 22 तारीख को कप्तानगंज विधान सभा के गौर ब्लॉक के हलुआ बाजार मे पिछडा वर्ग महासम्मेलन आयोजन को सफल बनाने के रणनीति पर चर्चा की गई।

किकार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के पिछडा वर्ग के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव देव यादव देवा ने कार्यकर्ताओ से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपील की साथ ही कार्यकर्ताओ को कहा का विधान सभा चुनाव मे जुट जांए ताकि एक बार फिर प्रदेश मे भाजपा की सरकार बने।

इस मौके पर अनिल कुमार,चंद्र प्रकाश शुक्ल फाकिर ,संतराम, रमाशंकर साहू,घनश्याम,दिनेश चौरसिया, गोपाल चौधरी,अरुण शुक्ल,देवमणि,बाढू आदि मौजूद रहे।

×