जय चौबे ने किया जनसंपर्क

संतकबीरनगर :-(मार्तंड प्रभात ) विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं । खलीलाबाद विधानसभा की तो खलीलाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे जय चौबे भाजपा की नीतियों से असंतुष्ट होकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया हैं।
आज विधायक जय चौबे खलीलाबाद विधानसभा के उजियार क्षेत्र में पहुंचे उजियार क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का झंडा लगाओ अभियान और जन चौपाल के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क किया ।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक जय चौबे का उजियार के लोगों ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया ।
लोगों ने कहा कि जिस तरीके से विधायक जय चौबे ने सेमरियावां ब्लॉक का सर्वांगीण विकास किया है इसको उजियार के लोग भूल नहीं सकते हैं।
गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक जय चौबे के हाथों को मजबूत करने की बात कही।
जन चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक जय चौबे ने कहा कि अपने विधायक के कार्यकाल में उजियार क्षेत्र का अपने माध्यम से सर्वांगीण विकास करने का काम किया हूं अगर जनता ने दोबारा मौका दिया तो उजियार क्षेत्र का बचा हुआ विकास पूरा करने का काम करूंगा।
कार्यक्रम के दौरान सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, जाते डीहा प्रधान नसीमुद्दीन, भरवलिया प्रधान मकसूद,आ गया प्रधान हबीबुर्रहमान, दुधारा प्रधान अब्दुल कलाम, सिसवा दाखिला प्रधान नियाज अहमद, मोहम्मद गढ़ प्रधान शमीम अहमद, सिसवा फ़त्ताउल्लाह प्रधान राजेंद्र चौधरी, अरशद खान प्रधान इरफान प्रधान लौकी लाला, नबीउल्लाह प्रधान जामडीहा , सैयद तारिक हुसैन, वसीम अहमद, बीडीसी सलीम खान, हाफिज नसीम सहित उजियार क्षेत्र की आवाम मौजूद रही।

