पूर्व कैबिनेट मंत्री का स्वास्थ्य बिगड़ा

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हर्रैया विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजकिशोर सिंह अस्वस्थ हैं। उनका प्रोस्टेट बढा हुआ है।
गत 28 दिसम्बर की रात में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार न होने के कारण वे ईलाज के लिये लखनऊ गये और अपने लखनऊ स्थित आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
यह जानकारी देते हुये बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि अभी उनका लखनऊ में इलाज चल रहा है।
इस कारण से वे महादेवा विधानसभा क्षेत्र के बेलवाडाड में आयोजित मण्डलीय सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाये। बसपा के अनेक नेताओं, पदाधिकारियोें कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

