Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

कोविड़ टीका लगने के बाद 7 बालिकाएं बेहोश

बहादुरपुर/बस्ती :- बहादुरपुर ब्लाक के गौतम इंटर कालेज पिपरागौतम में सोमवार को बच्चों को कोरोना का वैक्सीन एएनएम रंजना द्वारा लगाया जा रहा था। अठहत्तर बच्चों को वैक्सीन लग भी चुकी थी। अचानक एक एक कर नौ बच्चे बेहोश हो गये।

विद्यालय प्रशासन तत्काल एम्बुलेन्स बुलाकर सभी बेहोश बच्चों को लेकर पीएचसी बहादुरपुर पहुंचे ।जहां कक्षा नौ की निशा व सपना, कक्षा दस की संस्कृति सिंह व शिखा सिंह, कक्षा 11 की कुमकुम शर्मा, प्रियंका व रिया यादव तथा कक्षा 12 की दिक्षा सिंह को एडमिट किया गया है ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी नौ छात्राओं को प्रभारी चिकित्साधिकारी बहादुरपुर डॉ पवन वर्मा ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डा पवन वर्मा ने बताया कि भय के वजह से बच्चे बेहोश हुए है ।मामले को गंभीर देखते हुए सभी नौ छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रीत यादव, विनोद कुमार, राम नेवास माझी, यशवंत सिंह, अनूप सिंह, आलोक सिंह आशा नीलू सिंह व ललिता सिंह, आगनबाडी़ मुन्नी सिंह व चंदप्रभा सिंह आदि मौजूद रही।

×