Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का धरना 20 को

पुरानी पेंशन बहाली के लिये तेज होगा संघर्ष- उदयशंकर शुक्ल

बस्ती । शिक्षक और राज्य कर्मचारी एकजुट न हुये तो पुरानी पेंशन को उत्तर प्रदेश में बहाल करा पाना मुश्किल हो जायेगा, इसके लिये अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर संघर्ष  की धार तेज करनी होगी।

यह विचार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने सोमवार को व्यक्त किया। वे प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये संघ  जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि संघ की ओर से बस्ती जनपद में निरन्तर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

बताया कि इन दिनों संघ के ब्लाक इकाई का अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव चल रहा है।अधिवेशन के दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ और राज्य स्थानीय 11 मुद्दों को लेकर शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईयों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि आगामी 20 सितम्बर को  राष्ट्र व्यापी धरने की कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है।इसमें जनपद के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईयां आदि हिस्सा लेंगे।

बताया कि संगठन की मजबूती के लिये अभी तक 6 विकास खण्डों में संघ का अधिवेशन कर चुनाव सम्पन्न कराया जा चुका है। 13 सितम्बर को साऊंघाट, 14 को नगर क्षेत्र, 16 सल्टौआ और 19 को बस्ती सदर में अधिवेशन और चुनाव होंगे। यह क्रम घोषित कार्यक्रम के अनुसार 26 सितम्बर तक चलेगा।

बताया कि ब्लाकों के अधिवेशन के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष, मंत्रियों से जनपदीय डेलीगेट सूची लेकर जनपदीय अधिवेशन कराया जायेगा। प्रेस वार्ता में संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, रामपाल चौधरी, रक्षाराम वर्मा, विनय कुमार, सचिन पाण्डेय, शिवम शुक्ला, महेश कुमार, त्रिलोकीनाथ, सूर्य प्रकाश शुक्ला आदि शामिल रहे।

×