Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

गांजा और कट्टा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती : –(मार्तंड प्रभात) थाना परसरामपुर क्षेत्र में हुए चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए दिनांक 06.01.2022 को समय 21.30 बजे ग्राम रक्खीपुर से अभियुक्त मोनू कुमार निषाद पुत्र पुद्दन साकिन रिक्खीपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को एक अदद कट्टा के साथ व अभियुक्त दुर्गा प्रसाद पुत्र सियाराम साकिन ग्राम बछईपुर थाना छावनी जनपद बस्ती को 1150 ग्राम अवैध गांजा व चोरी के सिलेण्डर के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 12/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम 1. मोनू निषाद व मु0अ0सं0 13/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम दुर्गा प्रसाद पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 गौरव सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,उ0नि0 पवन मिश्रा चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,उ0नि0 अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी घघौवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,उ0नि0 रितेश सिंह थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,उ0नि0 उमेश चन्द्र वर्मा प्रभारी एसओजी टीम बस्ती,हे0का0 रामअवधेश, का0 कपिलदेव, का0 मनोज कन्नौजिया थाना परसरामपुर जनपद बस्ती,हे0का0 विजय प्रकाश दीक्षित, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अजय प्रताप यादव, का0 अभिषेक तिवारी, का0 विजय यादव एसओजी टीम जनपद बस्ती रहे ।

×