Sunday, August 17, 2025
बस्ती

चित्रांश क्लब ने जरूरतमंदों में किया खिचड़ी का वितरण

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब बस्ती इकाई द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर क्लब के जिला संयोजक अविनाश श्रीवास्तव और अध्यक्ष गजालुर रहमान के संयोजन में गरीब बस्ती में खिचड़ी सामग्री का वितरण किया गया।

कटेश्वर पार्क के निकट स्थित बसफोड़ परिवारों में चावल, दाल, नमक, आलू, मसाला आदि मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।

क्लब अध्यक्ष गजालुर रहमान ने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता को बढावा देने वाला है। अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में खिचड़ी पर्व का विशेष आध्यात्मिक महत्व है।

सूर्य की नवीन ऊर्जा जीवन को आलोकित करे, यही हम सबका लक्ष्य होना चाहिये।

उन्होने लोगों को कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेष नारायण गुप्ता, रणदीप माथुर, मकसूद, डा. मनोहर हुसेन, कृष्ण कुमार प्रजापति, एहसानउल्ला, राजेश गुप्ता, मो. अनस आदि शामिल रहे।