किलकारी हॉस्पिटल में लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) आओ करें रक्तदान बचाएं दूसरों की जान , आज कप्तानगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रभावती पल्टू राम मेमोरियल किलकारी हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया।
डॉक्टर सीएम पटेल ने कहा की आज अस्पताल का प्रथम स्थापना दिवस है इस के उपलक्ष में जनहित को देखते हुए रक्तदान करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि रक्तदान के लिए 36 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 25 लोगों ने रक्तदान किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसा दान है जिसकी बराबरी का कोई दूसरा दान नहीं,इससे दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है सांसो की टूटती डोर को थामा जा सकता है।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे विशाल सिंह ने प्रयागराज से चलकर कप्तानगंज किलकारी हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान किया विशाल सिंह ने कहा हमने कई बार रक्त दान किया है कहा युवाओं को रक्तदान करना चाहिए।
समाज के लिए अपने स्वास्थ्य के लिए भी रक्तदान करना चाहिए रक्तदान सबसे बड़ा महादान होता है
आशुतोष ओझा ने कहा मैं कई बार रक्तदान किया हूंँ अन्न देने वाला अन्नदाता हो जाता है धन देने वाला धन दाता होता है विद्या देने वाला विद्या दाता होता है लेकिन रक्त देने वाला जीवनदाता होता है यह दान जीवन का सबसे बड़ा दान होता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर सी एम पटेल, कृष्ण मोहन पटेल, राम लगन चौधरी ,आशुतोष ओझा, सुशील चौधरी ,अम्रता ,रामवृक्ष चौधरी ,विशाल सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे एवं वही डॉक्टर विवेक गौरव सचान, डॉक्टर वन्दना , डॉक्टर आर के, डॉक्टरों के द्वारा आये हुये मरीजों का नि:शुल्क जाँच किया।

