Tuesday, July 15, 2025
क्राइमबस्ती

सदर विधायक के आवास पर छापेमारी, बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख रामकुमार पत्नी,बच्चो सहित बरामद

बस्ती :- (राजकुमार )बस्ती सदर से विधायक और सपा के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के आवास पर आज रात भारी पुलिसबल के साथ छापेमारी की गई।

अचानक हुई इस छापेमारी में विधायक के आवास से बहादुरपुर के ब्लॉक प्रमुख रामकुमार ,उनकी पत्नी और चार बच्चों को विधायक के आवास से सकुशल बरामद कर लिया।इस मौके पर भरी संख्या में कई थानों की पुलिस मौजूद रही।

आपको बता दे की प्रमुख 4 महीने से गायब थे उनके अपहरण की एफआईआर उनके रिश्तेदार ने कलवारी थाना में दर्ज करवाई थी।

।इस मामले में महेंद्रनाथ यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया था।छापेमारी के दौरान महेंद्रनाथ यादव अपने आवास पर मौजूद थे।

×