Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

थाना गौर में नवनिर्मित गेट बाउंड्री भोजनालय व इंटरलॉकिंग का हुआ उद्घाटन

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात)  नवनिर्मित गेट बाउंड्री भोजनालय व इंटरलॉकिंग का एसपी आशीष श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया उद्घाटन उद्घाटन के दौरान सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय रहे।

मौजूद SHO गौर संजय कुमार, पीआरओ दुर्गेश पांडेय, SSI रामेश्वर यादव ,चौकी प्रभारी टिनिच पवन मौर्य, SI विजयकांत यादव, SI मनोहर लाल ,SI रमेश यादव, रहे।

संचालन करने का अवसर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव जी व विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गौर जटाशंकर शुक्ल जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सल्टौआ गोपालपुर दुष्यंत विक्रम सिंह जी, नगर पालिका परिषद बभनान के चेयरमैन सईद खां जी, पंडित महादेवा शुक्ल कृषक इंटर कालेज गौर के प्रधानाचार्य अरविंद त्रिपाठी जी, औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र गौर के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद शुक्ल जी रहे प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश पांडेय उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव, चौकी प्रभारी टिनिच पवन मौर्य, चौकी प्रभारी बभनान दिलीप कुमार सिंह प्रधान बिंदु यादव प्रधान सहित क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

×