सरकारी ऋण माफी योजना में धांधली का आरोप,पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से जांच की मांग

बस्ती:- सरकार ऋण माफी योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए हरिराम पुत्र छोटकू पांडे ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा की पूर्व में सरकारी ऋण माफी योजना में तमाम लोगो का ऋण माफ किया गया था लेकिन ग्राम भैसा के निवासी हरिराम पुत्र छोटकू पांडे का ऋण पात्र होने के बाद भी माफ नही हुआ।
हरिराम ने बताया की मैने कार्पोरेशन बैंक ऑफ इंडिया से कृषि ऋण 100000 लाख रुपए लिया था । बाद में सरकार द्वारा ऋण माफी योजना के तहत तमाम लोगो का ऋण माफ हुआ लेकिन बैंक कर्मियों की लापरवाही से मेरा ऋण माफ नहीं हो सका।
उन्होंने बताया की कई सारे अपात्र व्यक्तियों का अलग अलग बैंको से लिया गया ऋण माफ होगया । जिससे साफ दिखता है की माफी योजना में धांधली हुई है।
हरिराम ने पत्र भेज कर ऋण माफी योजना में बैंककर्मियों पर धांधली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है।

