Monday, July 14, 2025
बस्ती

मेकअप आर्टिस्ट मंजू बादामा ने सेमिनार के माध्यम से दिया ब्यूटी टिप्स ,सैकड़ों ब्यूटीसियन महिलाओं ने किया प्रतिभाग

बस्ती । जनपद के स्थानीय होटल में सेमिनार का आयोजन कर सैलून संचालिकाओं को ब्यूटी टिप्स सिखाए गए इसकी जानकारी देते हुए क्वीन मेकअप आर्टिस्ट दिल्ली से आयी मंजू बादामा ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से महिलाओं को और सुंदर बनाने स्क्रीन का ध्यान रखना और मेकअप की जानकारी दी जा रहे हैं ।इस कार्यक्रम में करीब सैकड़ों ब्यूटी पार्लर संचालिकाओ ने भाग लिया।

इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को इस क्षेत्र में जागरूक करना है एक सवाल का जवाब देते हुए मंजू बादामा ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं वर्तमान समय में केमिकल युक्त प्रोडक्ट का उपयोग करने से बाल सहित स्किन में तमाम प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रहे हैं।

जिसको रोकने के लिए इस प्रकार का सेमिनार हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है क्वीन मेकओवर अर्चना पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं को स्व रोजगार के साथ अपने घर गृहस्थी का ध्यान महिलाएं रख सकती है और विशेष रुचि रखने वाली ब्यूटीशियन देश प्रदेश के आयोजन में अपना नाम कमा सकती है।

सेमिनार के आर्गनाइजर फैजल खान ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाओं को स्वावलंबी, रोजगार सृजन कर दूसरे महिलाओं को भी जागरूक करने की प्रेरणा मिलती है भोजपुरी सिने कलाकार दिलीप चौधरी सहित सैकड़ों ब्यूटी पार्लर सैलून से आई हुई महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान सबिता,सोनी,माही दीपिका चौधरी अयोध्या से आयी दीपिका ,अंकिता मिश्रा रमन,रानी श्रेया पांडे अनामिका सहित अयोध्या बस्ती, सिद्धार्थनगर संतकबीरनगर गोण्डा गोरखपुर से भारी संख्या में संचालिकाए उपस्थित रही।

×