बस्ती में लोक अदालत 13 सितंबर को लगेगी

बस्ती(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता)। जनपद बस्ती में न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में 13 सितंबर को जनपद न्यायालय परिसर, कलक्ट्रेट एवं समस्त तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी।
एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार- 14 ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, बैंक वसूली से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटनाओं से संबंधित प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण से संबंधित वादों, विद्युत एवं जलकर विवाद, सर्विस में वेतन संबंधी विवाद एवं सेवानिवृत्तिक लाभों से संबंधित विवाद, राजस्व संबंधी वाद, अन्य सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद, आर्बिट्रेशन (हायर पर्चेज एग्रीमेंट से उत्पन्न विवाद) जैसे वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।

