जल भरने के लिए कुदरहा से निकला कावरियो का जत्था

बस्ती/कुदरहा – सावन के पावन महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग अयोध्या धाम में स्थित बाबा नागेश्वर नाथ के दर्शन का विशेष महत्व है उनके जलाभिषेक के लिए सैकड़ो कावरियों का जत्था हर हर महादेव बोलबम के जयघोष के साथ कुदरहा बाजार से रामजानकी मार्ग से होते हुए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए
कुदरहा ब्लाक से सैकड़ो कावरियों का जत्था बोलबम हर हर महादेव के जयघोष के साथ अपने निजी संसाधनों से अयोध्या के लिए रवाना हुए जहा से शिव भक्त जल भरकर सत्तर किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने आराध्य बाबा भदेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेंगे लोगो का मान्यता हैं कि बाबा भदेश्वरनाथ का जलाभिषेक करने से शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है कुदरहा ब्लाक से विभिन्न गांवों से प्रतिवर्ष कावरिया में हजारों लोग जाकर जलाभिषेक करते हैं
इस अवसर पर महेश कुमार, नागेंद्र कुमार, अनिल कुमार, जोगिंदर कुमार,संजय कुमार, गोरखनाथ, भरत, रामधनी, फूलचंद, सुरेश कुमार, हरीश, जोखू, आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे ,|

