Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

भदेश्वरनाथ मंदिर में आमने-सामने आ गये सिपाही और सफाईकर्मी डीएम, एसपी के हस्तक्षेप से निपटा विवाद

बस्ती । जिला प्रशासन जहां कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है वहीं शुक्रवार को भद्रेश्वरनाथ मंदिर परिसर में तैनात सिपाही अमित शाही द्वारा सफाईकर्मी बुद्धिराम, शिवमूरत, रामनाथ और लालचंद को गालियां देने से स्थितियां तनावपूर्ण हो गई।

एक बैनर गिर जाने को लेकर हुये विवाद में सफाईकर्मी और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गये। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने उच्चाधिकारियों को यथा स्थिति से अवगत कराया और कहा कि सफाईकर्मियों का भी मान सम्मान है, उनका अपमान वर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मौके की स्थिति को देखते हुये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया और पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सिपाही अमित शाही को मौके से हटा दिया। कहा कि उसे लाइन हाजिर कर दिया जायेगा। इस पर मामला शांत हुआ।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने उच्चाधिकारियों से आग्रह किया कि डियूटी पर तैनात सफाई कर्मियों के मान सम्मान की रक्षा की जाय। मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पाण्डेय, बस्ती सदर बलराम, मंत्री बुधई प्रसाद, लाल बहादुर, शिवा कुमार के साथ ही अनेक सफाईकर्मी मौजूद रहे।

×