Sunday, August 31, 2025
बस्ती

दारोगा पर मोटर साईकिल की डिग्गी से जबरिया कागजात निकाल लेने का आरोपः पीड़ित ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी रूदल कुमार ने पुलिस अधीक्षक को भेजे रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र में कहा है कि वाल्टरगंज में तैनात रहे दारोगा अखिलेश कुमार सिंह जो वर्तमान में कुशीनगर जनपद में तैनात हैं उन्होने गत 21 जुलाई को उसकी मोटर साईकिल नम्बर यू.पी.51 एए 9908 की डिग्गी से जबरिया महत्वपूर्ण कागजात उठा ले गये।

जब रूदल कुमार ने दारोगा को ऐसा करने से रोका तो भद्दी- भद्दी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी, कहा हाथ पैर तोड़कर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा। वे सफेद रंग की कार जिसका नम्बर यू.पी.-51- डब्लू-2322 से बैठकर चले गये।

रूदल कुमार के अनुसार वह 21 जुलाई 2022 को एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय में अपने फाइल की तारीख पता करने गया था उस समय यह घटना घटी।

एसपी को भेजे पत्र में रूदल कुमार ने कहा है कि जिस फाइल को दारोगा अखिलेश कुमार सिंह उसके मोटर साईकिल की डिग्गी से निकालकर जबरिया ले गये उसमें सूचना अधिकार के अर्न्तगत उनसे सम्बंधित सूचना अधिकार के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से कई जानकारियां मांगी गई थी।

रूदल कुमार ने 22 जुलाई को कोतवाली थाने में लिखित तहरीर दिया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई न तो मुकदमा ही लिखा गया। रूदल कुमार ने न्याय की गुहार लगाते हुये दोषी दारोगा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई, न्याय दिलाने और अपने प्रपत्रों को वापस दिलाने की मांग किया है।