Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन ने आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

बस्ती | जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने परशुरामपुर ब्लाक में निर्माणाधीन भारत रत्न अटल बिहारी बाजपई आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तथा दिसंबर 2022 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।

तहसील दिवस समाप्त होने के बाद अटल आवासीय विद्यालय पहुंचने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इसका कुल लागत रुपया 71.84 करोड़ है इसमें से रुपया 40 करोड़ अवमुक्त हुआ है तथा रूपया 32 करोड व्यय हो चुका है।

जिलाधिकारी ने गौर ब्लाक के कुनगाई बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पर मनरेगा के अंतर्गत विद्यालय की बाउंड्री बनवाई जा रही है परंतु बालू और मोरंग का एक साथ प्रयोग किया जा रहा है जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण सामग्री में बेहतर संतुलन बनाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि यह मुख्य मार्ग पर स्थित विद्यालय हैं इसके निर्माण में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही छम्य नहीं होगी निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

×