Wednesday, July 16, 2025
क्राइमबस्ती

15 वर्षीय किशोर की सर कटी लाश मिलने से हड़कंप

बस्ती (राजकुमार)। बस्ती के कलवारी थाना के संगहिया गांव के पास खेत किनारे 15 वर्षीय एक किशोर की नृसंशता पूर्वक गला रेता कर हत्या किए गए शव मिलनेके मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच कर जांच में जुटी है। अभी तक किशोर के शव की पहचान नहीं हो पाई है।

शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है , लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली। मौके पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, सीओ कलवारी विनय चौहान ने पहुंचकर निरीक्षण किया।

सीओ कलवारी विनय चौहान ने बताया कि कलवारी टांडा मार्ग पर एक खेत के किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर एक 15 वर्षीय बच्चे का शव पाया गया है, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

×