Monday, September 15, 2025
बस्ती

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से ज्यादा मरीजों ने उठाया लाभ

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों ने उठाया लाभ

स्वर्गीय उमापति त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

बस्ती। रविवार को दिव्यांश मेडिकल सेंटर द्वारा सदर विकास खंड के रेतासगढ़ शिवमन्दिर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 से ज्यादा मरीजों ने चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाया। इस दौरान मरीजों की जांच के बाद उचित परामर्श दिया गया।

इस अवसर पर दिव्यांश हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधाकर पांडेय ने बताया कि बहुत से नागरिक जानकारी और सतर्कता के अभाव में इलाज नहीं करवा पाते, उन्हें पता ही नहीं रहता कि उन्हें कोई बीमारी है और जब तक पता चलता है बहुत देर हो जाती है। क्षेत्र के नागरिकों को सही चिकित्सकीय परामर्श मिल सके इस उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लोगों के चेस्ट, अस्थमा, दमा, दमा, एलर्जी, टी.बी. के साथ ही सुगर की भी जांच कराया गया।

 

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वर्गीय उमापति त्रिपाठी के स्मृति में उनके पुत्र शिवम् त्रिपाठी के सौजन्य से आयोजित किया गया।

संचालन में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश त्रिपाठी,अश्वनी शर्मा (फिजियोथैरेपिस्ट), राज जायसवाल (ईसीजी टेक्निशन) , जितेंद्र चौधरी (लैब टेक्नीशियन), के साथ स्थानीय नागरिकों का विशेष योगदान रह।