पुलिस उपमहानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक में इटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई

बस्ती | पुलिस उपमहानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज ने बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बंध मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान आगामी त्योहारों नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं दशहरा एवं अन्य पर्वों के लिए तय स्थानों पर अनुमति व रामलीला मैदान पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया भीड़भाड़ वाली जगह पर ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए ऐसे व्यक्ति जो गड़बड़ी कर सकते है उन्हें चिह्नित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने और भारी मुचलके में पाबंद करने के लिए निर्देशित किया इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया ऐसे स्थान जहां पर स्नैचिग आदि की घटनाएं होने की संभावना रहती हैं वहां पुलिस बल की ड्यूटी लगाने डायल 112 पीआरवी की सतर्कता जांचने व मौके पर जाकर ब्रीफ करने के लिए निर्देशित किया ऐसे स्थानों को चिह्नित करने जहां महिला संबंधी अपराध घटित होने की संभावना रहती है वहां पर महिला सुरक्षा इकाई द्वारा पेट्रोलिग व गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया संवेदनशील जगह पर कैमरे लगवाने के लिए कहा महत्वपूर्ण स्थान पर समय समय पर फ्लैग मार्च निकालने के लिए निर्देशित किया लूट स्नैचिग आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर निगरानी रखने और परिक्षेत्र के जिलों की सीमा पर पुलिस बल की ड्यूटी के साथ साथ विजिबिलिटी बढ़ाने पर विशेष जोर देने को कहा इस दौरान तीनो जनपदों के पुलिस अधीक्षक समेत परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के प्रभारी एवं पीआरओ डीके मिश्रा भी मौजूद रहे

