Saturday, August 30, 2025
बस्ती

16 इण्टर कालेजों में 8 सौ छात्र छात्राओं को कोविड 19 का टीका करण किया गया

कुदरहा/बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा के अंतर्गत कलस्टर बनाकर 16 इण्टर कालेजों में 15 से 18 वर्ष के लगभग 8 सौ छात्र छात्राओं को कोविड 19 का टीका करण किया गया।

सोमवार को कुदरहा क्षेत्र के राघव राम रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा पर 64 छात्र-छात्राओं को, बीके बालिका इंटर कॉलेज कुदरहा,श्री गुरुशरणपाल जनता इंटर कॉलेज गायघाट, आरआरटी बालिका इंटर कॉलेज गायघाट, जनता इंटर कॉलेज बारीघाट सहित क्षेत्र के 16 इंटर कॉलेज के 15 से 18 वर्ष की 8 सौ छात्र छात्राओं को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।

राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा में एएनएम विनोद सिंह,आशा अनीता,पंचायक सहायक पूजा मिश्रा की मदद से टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें 64 छात्र छात्राओं का पहला डोज का टीका लगा।
मौके पर प्रधानाचार्य रत्नाकर पाण्डेय, अजमत अली,विवेकानंद, रमेश चंद्र,विशाल,दीपचंद,बब्लू, बाल गोविंद,मसीहा,रंजना, अनीता,अंशिका,कंचन,प्रीती मौजूद रहें।