
श्री हनुमत जन्मोत्सव समारोह रविवार को
बस्ती । श्री हनुमान मंदिर गांधीनगर में श्री हनुमत जन्मोत्सव समारोह उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आयोजक पं. रामकिंकर शुक्ल ‘गोपाल बाबा’ ने बताया कि 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अखण्ड श्रीराम चरित मानस पाठ, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, श्रीमद्भागवत, गीता पाठ, श्री बाल्मीकीय रामायण अर्न्तगत श्री सुन्दरकाण्ड पाठ एवं जाप का अनुष्ठान निरन्तर चल रहा है।
23 अक्टूबर को दिव्य हवन, जन्मोत्सव आरती के साथ अनुष्ठान का समापन होगा।
बताया कि कार्यक्रम संयोजन में विष्णु भगवान शुक्ल उर्फ नरेन्द्र शुक्ल, मारूत नन्दन शुक्ल, स्वधा, ई. समीर, सुअन प्रसाद शुक्ल, क्षमा शुक्ला, प्रभंजन, सुअन प्रसाद शुक्ल के साथ ही अनेक भक्तजन योगदान कर रहे हैं।

