बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमः राजन इण्टरनेशनल में लगा मेला, सम्मानित हुये प्रतिभागी

बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूमः राजन इण्टरनेशनल में लगा मेला, सम्मानित हुये प्रतिभागी
अच्छी शिक्षा, संस्कार से ही विश्वगुरू बनेगा भारत- जय चौबे
बस्ती । सोमवार को राजन इण्टरनेशनल एकेडमी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू का जन्म दिन उल्लास से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। नन्हें मुन्ने बच्चों का उत्साह देखने लायक था। छात्रों ने बाल दिवस पर फूड स्टाल लगाये और खेल कूद का आनन्द लिया। प्रतियोगिताओं में ग्रीन हाउस विजेता रहा। ग्रीन हाउस ने स्टाल लगाकर बिक्री करने में 80 हजार कमाकर रेकार्ड बनाया।
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने पुरस्कृत किया गया।
पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि बच्चों के भीतर देश और समाज का भविष्य छिपा है। कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार मिलेगा तभी भारत विश्व गुरू बन सकेगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू और शिक्षा विद पं. सूर्य नरायन चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि राजन इण्टरनेशनल एकेडमी का इस दिशा में प्रयास सराहनीय है।
प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने पं. जवाहर लाल नेहरू को स्मरण करते हुये कहा कि बाल दिवस चाचा नेहरू को समर्पित है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के प्रति विद्यालय दृढ संकल्पित है। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने आभार व्यक्त किया।
दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय, शिक्षा बरनवाल, मनीष मिश्रा, संगीता, प्रमिला शुक्ला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, नीशू उपाध्याय, अर्चना पटेल, मेघा के बाबू, बिजोयिनी बसक, श्वेता त्रिपाठी, यांग्मोलामा, पूना तमांग, शारिक खान, गोपाल सिंह, किरन के. लिबेस्टियन, अनुराधा, जेरिन, दिवाकर आर, राजश्री त्रिपाठी, अम्बुज मिश्रा, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दूबे, आकृति, पूनम, दिलीन अशोकन, आशीन जोसे, आकृति पाण्डेय, पूनम के साथ ही मनीष मिश्र, जितेन्द्र, जीत यदुवंश, सौरभ पाण्डेय, अमित मिश्रा आदि शामिल रहे।

