17 नए कंटोनमेंट जोन घोषित ,28 जोन फ्री - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

17 नए कंटोनमेंट जोन घोषित ,28 जोन फ्री

बस्ती :- अपर जिला मजस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया है कि 15 अगस्त 2020 से 28 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है तथा यहाॅ पर तैनात अधिकारियो-कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई पाजिटिव केस नही आया है।

उन्होने बताया कि ग्राम सकतपुर, काॅटे खैरा, भानपुर रोड रूधौली, ग्राम हनुमानगंज, खरदेउरा, वार्ड नं0 10 दुध्धी बाजार, ग्राम महुआर, सरयू नहर कालोनी, पिकौरा दत्तूराय, पाण्डेय बाजार डुमरियागंज रोड़, तुरकहिया गाॅधी नगर, शिव नगर तुरकहिया, निकट रोडवेज कोतवाली, पुलिस आफिस कोतवाली, पुलिस लाईन, बड़ेवन, मालीटोला गाॅधी नगर, आनन्द नगर कटरा, मकबूल नगर गावगोडिया, सदर ब्लाक बाॅसी रोड़, गावगोडिया कोतवाली, मंगल बाजार पुरानी बस्ती, डफाली टोला, न्यू बस्ती अकबरपुरा, पाण्डेय बाजार पुरानी बस्ती, मड़वानगर, मूडघाट तथा सुपेलवा को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया गया है।

उन्होने बताया कि 17 नया कन्टेनमेन्ट घोषित किया गया है। बहादुरपुर ब्लाक में ग्राम मदारपुर, कुदरहाॅ ब्लाक में ग्राम ठोकवा, भानपुर में ग्राम कटका, छावनी में ग्राम बाधानाला, गौर हर्रैया में गोभिया, मो0 राजा बाजार पुरानी बस्ती, भानपुर में ग्राम रामनगर, ग्राम धवाई, ग्राम करमहिया, निकट रेवले पुरानी बस्ती, आवास-विकास कालोनी बस्ती, ग्राम संसारपुर फुटहिया, ग्राम छितरगडिया दुबौली दूबे, ग्राम मुण्डेरवा, बनकटी ब्लाक में ग्राम भरतपुर, ग्राम पिपरा करमहिया, ग्राम बलुआ बेलवरिया जंगल को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है।

1
error: Content is protected !!
×