Saturday, August 30, 2025
जय हो जानता की

18+ की वैक्सीनेशन सेंटर का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिको का टीकाकरण सत्र का जिला अस्पताल में फीताकाट कर उदघाटन किया। इस अवसर पर सबसे पहले आशीष पाण्डेय तथा सौम्या शुक्ला को कोवीशील्ड टीका लगवाया। मंत्री महोदय ने इनको शुभकामना देते हुए अवगत कराया कि जिले में अब 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी महिला एवं पुरूष को टीका लगवाया जायेंगा।

सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार ने बताया कि कोवीशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक 84 दिन के बाद लगने पर अधिक प्रभावशाली है। इसलिए आज जिनको यह टीका लगा है, अब 84 दिन के बाद दूसरा डोज का टीका लगवाया जायेंगा।

मंत्री महोदय ने अस्पताल में आईडी मिलान काउंटर, वेटिंग रूम, आबर्जवेशन रूम तथा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, सीएमएस डाॅ0 आलोक वर्मा, एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 रामप्रकाश, डाॅ0 राकेश मणि, डाॅ0 वीके वर्मा, यूनिसेफ के आलोक राय, यूएनडीपी के हरेन्द्र मिश्रा तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।