जमीन पैमाईश कराने के लिए पैसा देकर 18 महीने लेखपाल के पीछे दौड़ रहा किसान

अपने ही जमीन का पैमाईश कराने के लिए पीड़ित दर-दर भटकने को है मजबूर,
न्याय न मिलने पर पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ आत्महत्या करने की दी धमकी,
रूधौली बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी पीड़ित को परेशान ना किया जाए ऐसे में रुधौली तहसील अंतर्गत डुमरी गांव के निवासी राकेश चौधरी की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामले सामने आया है।
अपनी जमीन पर जब राकेश चौधरी ने कब्जेदार को खाली करने को कहा तो जबरन लाठी डंडे लेकर मारने को तैयार हो गया। किसी तरह बच बचाव करके पीड़ित क्षेत्रीय लेखपाल हबीबुल्लाह के पास गया और अपनी समस्या को बताएं जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पैमाइश हेतु अपनी सुविधा शुल्क लेते हुए पैमाईश करने की बात कही थी लेकिन 1 वर्ष से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी जमीन का पैमाइश नहीं हुआ पीड़ित ने थक हार कर उपजिलाधिकारी रुधौली, जिलाधिकारी बस्ती सहित जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है।
पीड़ित राकेश चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत डुमरी में पैतृक संपत्ति गाटा संख्या 750क, 750ख, 751 पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है पैमाईश क्षेत्रीय हल्का लेखपाल से कहने के बावजूद, धारा 24 की प्रकिया हेतु भी कहा गया था। लेकिन सबको दरकिनार करते हुए दस हजार रुपए की मांग की और दिया भी। लेकिन विपक्षी द्वारा कुछ ज्यादा पैसा पाने के बाद वहां से हट गए और अभी तक पेमेंट नहीं किया।
राकेश ने बताया कि जल्दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता दरबार गोरखपुर में जाकर क्षेत्रीय लेखपाल हबीबुल्लाह की शिकायत कर विधिक कार्रवाई की मांग करेंगे। यदि राकेश चौधरी को न्याय नहीं मिला तो उन्होंने अपने परिजनों के साथ आत्महत्या करने की बात कही है। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने भी पीड़ित की समस्या को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर न्याय दिलाने की बात कही है।

