Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

19 प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में होगा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर धाम का निर्माण , बनेगा 125 वर्ग मीटर का हाल

बस्ती। बस्ती में 19 प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर धाम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उप जिलाधिकारियों को 500 वर्ग मीटर भूमि आदर्श ग्राम में चिन्हित करने का निर्देश दिया है।

इसमें 125 वर्ग मीटर में हाल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें ग्राम सभा की बैठक होगी। शेष भूमि पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। सभी 14 ब्लॉक में 2.50 एकड़ भूमि वृहद गो-संरक्षण केंद्र के लिए भी चिह्नित करने के लिए निर्देशित किया।

सभागार निर्माण पर 25 लाख रुपए की लागत आएगी। संपूर्ण धनराशि भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने हर्रैया तहसील के राजाजोत कला में औद्योगिक स्थान के लिए निर्धारित भूमि पर बाउंड्रीवॉल बनाने के लिए ग्रामवासियों के आपत्ति का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

×