Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

2000 छात्र छात्राओ को टेबलट / स्मार्टफोन वितरित

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) 2000 छात्र छात्राओ को टेबलट / स्मार्टफोन किया।सूचना क्रान्ति के इस युग में समय के साथ चलें। नयी तकनीकी अपनाकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते है। उक्त विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने व्यक्त किया।

वे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आई.टी.आई., पालीटेक्निक, राजकीय महाविद्यालयों तथा अन्य महाविद्यालयों के 2000 छात्र-छात्रओं को टैबलेट वितरण करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि टैबलेट/स्मार्टफोन तकनीकी युग के दो मजबूत स्तम्भ है।

उन्होने बताया कि प्रदेश में 01 करोड़ तथा जिले में 44953 टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय में इसकी महत्ता और बढ जाती है। कालेज में कक्षाए नही चल पाती है परन्तु टैबलेट और स्मार्टफोन से हम विभिन्न साइट पर उपलब्ध पाठ्य सामग्री का अध्ययन कर सकते है। उन्होने छात्रों से अपील किया कि वे किसी भी क्षेत्र में कार्य करें। उन्हें अपने गॉव, समाज, जिले के इतिहास के बारे में अवश्य जानना चाहिए।संसदीय जीवन का उदाहरण देते हुए उन्होने बताया कि संसद में पहला भाषण उन्होने बस्ती जनपद के ऊपर दिया था।

उन्होने कहा कि पिछले 07 वर्षो में जिले में मेडिकल कालेज, आडिटोरियम, उच्च स्तरीय पुस्तकालय, सड़को एंव पुलों का निर्माण, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, भगवान राम से जुड़े मखौड़ाधाम, श्रृंगीनारी एंव अन्य स्थलों का पर्यटन विकास कराया है।

उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2021-22 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसका संचालन डी.जी. शक्ति पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

तकनीकी संस्थानों, उच्च शिक्षण संस्थान (परास्नातक), मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, कल्चर डिपार्टमेंट, दिव्यांगजन डिपार्टमेंट, एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट तथा एग्रीकल्चर एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट पीसी एवं हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (स्नातक), उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रशिक्षित व्यक्तियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया।

समारोह को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने सम्बोधित किया तथा छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया।

कार्यक्रम का संचालन आशीष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान, प्राचार्य राजकीय डिग्री कालेज विनय कुमार सिंह, प्राचार्य डा. अतुल पाण्डेय, रमेश कुमार आर्य, राजेश कुमार सिंह, मनीष यादव तथा छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

×