Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

203 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 312 सहायिकाओं का चयन किया जाएगा

बस्ती। डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में रिक्त 203 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 312 सहायिकाओं का चयन किया जाएगा।इससे पहले समायोजन की कार्रवाई होगी।

जो कार्यकर्ता विवाह करके दूसरे गांव चली गई हैं, उनका समायोजन किया जाएगा। इसके बाद रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती की जाएगी।
डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि करीब एक हजार पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। 66 पंचायत सहायकों के कोरोना से मौत की सूचना है। इसका मिलान सीएमओ पोर्टल से कराया जाएगा।

पंचायत सहायक के नियुक्ति के संबंध में विवाद का निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गई है। उनके रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

डीएम ने कहा कि मनरेगा अधिनियम में ऐसा प्रावधान किया गया है कि प्रोजेक्ट स्वीकृत करने के पूर्व तथा कार्य पूरा होने पर भुगतान के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी की ओर से स्थलीय सत्यापन किया जाएगा। यदि कोई कार्यक्रम अधिकारी ऐसा नहीं करता है तो जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जिनके पास एक से अधिक गांव का प्रभार है, को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक गांव में अपनी उपलब्धता के दिन की सूचना पंचायत भवन पर चस्पा करेंगे तथा ग्रामीणों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएंगे। उन्होंनें कहा कि मॉडल ग्राम पंचायत का चयन किया जा रहा है। इसकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
मनरेगा से प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कुंआ का पुनरोद्धार कराया जाएगा। जिले में करीब 1500 कुंओं को चिह्नित करके उसके चबूतरे बनाए जाएंगे।

×