Saturday, August 30, 2025
बस्ती

263 दिव्यांग बच्चों में उपकरण का वितरण

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) बीआरसी कप्तानगंज पर समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षान्तर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से 06 वर्ष से 14 वर्ष के आयु के दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्थानीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुनील कुमार त्रिपाठी व आदर्श शिक्षक हरेंद्र यादव ने किया।

इस कार्यक्रम में 26 दृष्टिबाधित बच्चों को 25 ब्रेल किट,25 स्लेट,22 स्मार्ट केन, 77 श्रवण बाधित बच्चों को हियरिंग एड, 36 बच्चों को ट्राई साइकिल, 51 सीपी बच्चों को 51 सीपी चेयर व्हील, 32 बहु विकलांग बच्चों को रोलेटर,बैसाखी व एमआर उपकरण का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कुल 263 दिव्यांग बच्चों में 443 उपकरण का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि इन बच्चों की जिम्मेदारी जनपद के 40 शिक्षकों को दी गई है। जिसमें एक फिजियोथेरेपिस्ट भी है। ये सभी लोग बच्चों का सहयोग कर रहे है एवं इनको शिक्षा की विकास धारा से जोड़ने का कार्य कर रहे है।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह,सर्वेष्ट मिश्र,शेष नाथ यादव,रुद्रमणि,राम मिलन सिंह,राम शंकर चौधरी, रविंद्र मौर्य, मनीष मिश्रा, राम संवारे, सुजीत कुमार सहित अभिभावक उपस्थित रहे।